Daily Top  Current Affairs: यहां  20 October के करेंट अफेयर्स हिंदी में पढ़ें

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Thu, 20 Oct 2022 05:27 PM IST

Source: safalta

Daily Top  Current Affairs: अगर आप भी किसी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इसमें हम आज आपके लिए लाए हैं राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के करंट अफेयर।
आपके प्रतियोगी परीक्षा के लिए लाभदायक हो सकता है। इस लेख का एक मात्र उद्देश्य यह है कि इस लेख से ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्रों की सहायता करना है। आज के प्रमुख करंट अफेयर के विषय में पढ़ने के लिए नीचे स्क्रोल कीजिए।
 

विकलांग लोगों के स्वच्छता 2.0 के बारे में विस्तार से


कैबिनेट सचिवालय ने 19 अक्टूबर साल 2022 को सरकारी  कार्यालयों में स्वच्छता के लिए विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 की समीक्षा की है। इस समीक्षा बैठक में विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों द्वारा की गई सभी स्वत्छता गतिविधियों और पहलुओं पर चर्चा और विचार-विमर्श की गई, इसके अलावा सचिव व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग के साथ विकलांगों के लिए स्वच्छता भी प्रस्तावित किया गया।  इसे विशेष स्वच्छता अभियान के हिस्से के रूप में विकलांग बच्चों की स्वच्छता की जरूरतों का भी ध्यान रखने के मुद्दे को विभिन्न संस्थानों और अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों में शामिल किया जाएगा। इस पहल को शामिल करके अगले 6 महीने की अवधि में इस स्वच्छता 2.0 पहल को चलाया जा सकता है। 


  विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 के आयोजन के बारे में विस्तार से


पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने सभी कार्यों में पेंडेंसी को कम करने और स्क्रैप एवं कचरे के निपटान के लिए विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 का आयोजन किया है। इस अभियान को सितंबर 14 तारीख को प्रारंभिक चरण के साथ शुरू किया गया है। जिसके दौरान मंत्रालय ने लंबित संदर्भ और निपटान की जाने वाली वस्तुओं का चुनाव एवं पहचान किया है। 

 पुलिस स्मृति दिवस का इतिहास क्या है, और क्यों मनाया जाता है 


जब भी देशभक्ति की बात आती है तो अक्सर भारतीय सैनिकों को ही देश में याद किया जाता है, लेकिन देश के पुलिस के लिए यह खास दिन ज्यादातर लोगों को याद नहीं रहता है। ऐसे में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस, पुलिस शहीद दिवस, पुलिस रिमेंबरयंस डे, पुलिस कमेमोरेशन डे, पुलिस मेमोरियल डे जैसे नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भारत के स्वतंत्रता के बाद देश की सेवा करते हुए भारतीय पुलिसकर्मियों को याद करने के लिए मनाया जाता है। लेकिन 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अलावा यह दिन चीन युद्ध से भी संबंधित है।