Source: safalta
Digital Media,डिजिटल मीडिया को लेकर आएगी नई विधेयक और पुराने में होंगे बदलाव
Digital Media : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह कहा है कि केंद्र सरकार डिजिटल मीडिया को लेकर जल्द ही विधेयक लाने वाली है, साथ ही पुराने विधेयकों में बदलाव करेगी। केंद्रीय मंत्री ने यह कहा है कि पहले समाचारपत्रों से समाचार एकतरफा ही संचार हुआ करता था, लेकिन अब इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के आने के बाद समाचार का संचार बहुआयामी मतलब टू वे कम्युनिकेशन हो गया है। लोग आसानी से कॉमेंट कर न्यूज़ पर रिप्लाय कर सकते हैं।
, महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है, जानें विस्तार से
हर साल 25 नवंबर को विश्व स्तर पर संयुक्त राष्ट्र महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है, ताकि दुनिया भर में हो रहे महिलाओं एवं लड़कियों के साथ हिंसा और दुर्व्यवहार के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता बढ़ाई जाए और महिलाओं के खिलाफ हो रहे हिंसा को रोका जा सके। महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन का अंतर्राष्ट्रीय दिवस का उद्देश्य है महिलाओं एवं लड़कियों के खिलाफ हिंसा को रोकने एवं उसका जवाब देने के अलावा लोगों को महिलाओं के बुनियादी मानव अधिकारों और लैंगिक समानता के विषय में जागरूक एवं शिक्षित करना है ताकि महिलाओं के खिलाफ हो रहे हिंसा को रोका जा सके।TRAI Report Released, TRAI भारतीय दूरसंचार सेवा प्रदर्शन संकेतक रिपोर्ट क्या है, जानें विस्तार से
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ट्राई (Telecom Regulatory Authority of India TRAI) ने 30 जून 2022 को समाप्त हुई तिमाही के लिए भारतीय दूरसंचार सेवा प्रदर्शन संकेतक रिपोर्ट को जारी कर दिया है। इस रिपोर्ट में भारत में दूरसंचार सेवाओं के एक व्यापक पर्सपेक्टिव प्रोवाइड करती है और 1 अप्रैल साल 2022 से 30 जून तक की अवधि के लिए भारत में टेलीकॉम सर्विस के साथ-साथ केवल टीवी, डीटीएच और रेडियो ब्रॉडकास्टिंग सर्विस के प्रमुख मापदंडों एवं विकास के रुझान को प्रेजेंट करती है। साल 2022 मुख्य रूप से सर्विस प्रोवाइडर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कंपाइल्ड किया गया है।
Startup India App, स्टार्टअप इंडिया ने एप किया लॉन्च, जानें इसके बारे में विस्तार से
भारत में बढ़ते स्टार्टअप कल्चर को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार इसे और अधिक बढ़ावा देने के लिए लगातार कुछ ना कुछ नए प्रयास कर रही है। सरकार योजनाओं और पहल के माध्यम से स्टार्टअप कल्चर को भारत में मजबूत करने एवं तेजी लाने के लिए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग डीपीआईआईटी ने स्टार्टअप इंडिया द्वारा MAARG पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए स्टार्टअप एप्लीकेशन को लॉन्च किया है। वर्तमान में विश्व भर में 3 स्थान का बीज भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए इस पोर्टल की शुरुआत की है।