Daily Top  Current Affairs: यहां  27 October के करेंट अफेयर्स हिंदी में पढ़ें

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Thu, 27 Oct 2022 07:04 PM IST

Source: safalta

Daily Top  Current Affairs: अगर आप भी किसी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इसमें हम आज आपके लिए लाए हैं राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के करंट अफेयर।
आपके प्रतियोगी परीक्षा के लिए लाभदायक हो सकता है। इस लेख का एक मात्र उद्देश्य यह है कि इस लेख से ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्रों की सहायता करना है। आज के प्रमुख करंट अफेयर के विषय में पढ़ने के लिए नीचे स्क्रोल कीजिए।


 गुजरात ने किया जल जीवन मिशन का लक्ष्य पुरा


गुजरात सरकार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 100% नल के पानी के कनेक्शन हासिल कर लिए हैं। राज्य के जल संसाधन और जल आपूर्ति मंत्री ऋषिकेश पटेल ने ट्विटर पर इस बात की घोषणा दी है कि गुजरात ग्रामीण क्षेत्र में 100% नल के पानी के कनेक्शन हासिल कर लिए हैं। राज्य के जल संसाधन और जल आपूर्ति मंत्री ऋषिकेश पटेल ने ट्विटर पर यह कहा है कि गुजरात में गुजराती नव वर्ष 26 अक्टूबर के अवसर पर यह बड़ी उपलब्धि राज्य में हासिल की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में अपनी विकास यात्रा में एक और कदम बढ़ाया है। 


  राष्ट्रपति के अंगरक्षक को सिल्वर ट्रम्पेट, ट्रम्पेट बैनर भेंट क्यों किया गया


सेना की सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रेसिडेंट बॉडीगार्ड यानी राष्ट्रपति अंगरक्षक दल को सिल्वर ट्रंपट और बैनर प्रोवाइड करेंगी। देश में प्रेसिडेंट बॉडीगार्ड की स्थापना के ढाई सौ साल पूरे हुए हैं। सेना की इस टुकड़ी के लिए यह मौका बहुत महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम की फुल ड्रेस रिहर्सल राष्ट्रपति भवन में की गई है। करीब डेढ़ घंटे तक चलने वाले इस समारोह में पीवीजी राष्ट्रपति के सिल्वर ट्रंपट और ट्रंपट बैनर को स्वीकार किया जाएगा। समारोह के दौरान पहली बार पूर्व सैनिक परेड करेंगे एवं प्रदर्शन के लिए घोड़ों पर एलईडी लाइट का भी प्रदर्शन किया जाएगा।


पैदल सेना दिवस का इतिहास और महत्व क्या है


हर साल 27 अक्टूबर को पैदल सेना दिवस मनाया जाता है। यह दिवस उन सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है, जिन्होंने देश के लिए लड़ाई लड़ी एवं कर्तव्य के पथ पर अपने प्राण निछावर किए थे। इस साल 27 अक्टूबर को 76 वां पैदल सेना दिवस मनाने के लिए सैनिक सभी प्रमुख दिशाओं वेलिंगटन तमिल नाडु, जम्मू कश्मीर, शिलांग मेघालय, अहमदाबाद गुजरात से 174 बाइक रैली का आयोजन किया गया है। बाइक रैली 16 अक्टूबर को शुरू हुई थी और देशभर के यात्रा को कवर करेगी जिसका समापन सेना दिवस पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर होगा। प्रत्येक ग्रुप में 10 बाईकर होंगे एवं 8000 किलोमीटर की संचय यात्रा को कवर करेंगे। समूह का नेतृत्व अहमदाबाद से मराठा लाइट इन्फैंट्री रेजीमेंट, शिलांग से असम रेजीमेंट, वेलिंगटन से मद्रास रेजीमेंट और उधमपुर से जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजीमेंट द्वारा किया जाएगा।