Daily Top  Current Affairs: यहां  28 October के करेंट अफेयर्स हिंदी में पढ़ें

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Fri, 28 Oct 2022 07:46 PM IST

Source: safalta

Daily Top  Current Affairs: अगर आप भी किसी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इसमें हम आज आपके लिए लाए हैं राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के करंट अफेयर।
आपके प्रतियोगी परीक्षा के लिए लाभदायक हो सकता है। इस लेख का एक मात्र उद्देश्य यह है कि इस लेख से ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्रों की सहायता करना है। आज के प्रमुख करंट अफेयर के विषय में पढ़ने के लिए नीचे स्क्रोल कीजिए।


 एलॉन मस्क ने खरीदा ट्विटर, जाने अब फिचर में क्या कुछ बदलेगा


एलोन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया है, यह डील ट्विटर और एलॉन मस्क के बीच 44 अरब डॉलर में तय हुई है। ट्विटर डील को फाइनल करने से पहले एलॉन मस्क ने एक लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने ट्विटर को खरीदने की कई सारी वजह बताई थी, डील पक्का होने के बाद एलॉन मुस्क ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने यह लिखा है कि पक्षी आजाद हो गया है। एलोन मस्क ने ट्विटर में कई बदलाव के बारे में डील की शुरुआत में ही बात की थी। डील में सबसे ज्यादा चर्चा जिस बात पर हुई थी वह है बट अकाउंट और कंटेंट मॉडरेशन को रोकना था। एलॉन मस्क का यह कहना है कि ट्विटर में बड़े स्तर पर कंटेंट मॉडरेशन किया जाता है। 

Stree Desh, स्त्री देश क्या जाने इसके बारे में विस्तार से


केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने नई दिल्ली के कमानी सभागार में जम्मू कश्मीर की 13 दिग्गज महिलाओं के जीवन पर आधारित स्त्री देश नामक एक नृत्य नाटक का आयोजन किया है। इस कार्यक्रम में राजनयिक कोर मंत्रालय के अधिकारियों के साथ-साथ नई दिल्ली के अन्य नागरिकों ने भी भाग लिया है। इस कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने यह कहा है कि इतिहास को कहानी की तरह सुना कर प्रभावी ढंग से आम जनता के सामने लाया जा सकता है और स्त्री देश पूरी तरह से इतिहास की कहानी बता रहा है। उन्होंने आगे कहा है कि नृत्य नाटक अज्ञात तथ्य को उजागर करता है कि 13 महिलाओं ने कश्मीर पर कैसे शासन किया। उन्होंने कहा कि कहानी नृत्य संगीत नाटक के माध्यम से सबसे अच्छी तरीका से प्रस्तुत की जा सकती है और यही स्त्री देश कार्यक्रम का उद्देश्य है।


 बीसीसीआई ने महिला खिलाड़ियों को लेकर कौन सा बड़ा फैसला लिया है


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने 27 अक्टूबर को एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। बोर्ड ने एक नई पॉलिसी लागू की है और इस पॉलिसी में मैच फीस के तौर पर महिला एवं पुरुष के बीच किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होगा। बीसीसीआई ने यह कहा है कि अब से महिला और पुरुष को बराबर मैच फीस दी जाएगी। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने दी है।


सेल ने GeM पोर्टल पर दस करोड़ रुपये की खरीद मूल्य को पार किया है


स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया सेल गवर्नमेंट-ई-मार्केटप्लेस (GeM)  की स्थापना के बाद से, GeM के माध्यम से 10000 करोड़ रुपए की खरीदी मूल्य (प्रोक्योरमेंट वैल्यू) को पार करने वाला पहला केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम सीपीएसई बन गया है। यह सेल के लिए एक बड़ी उपलब्धि में से एक है।