Yearly Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
उल्लेखनीय है कि गंजम ने निर्भया कढ़ी (निर्भय कली) नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया था।
Source: OrissaPost
इस कार्यक्रम के तहत, सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को यह काम सौंपा गया था कि यदि 12 से 18 वर्ष की आयु के बीच की कोई भी छात्रा लगातार पांच दिनों तक स्कूल से अनुपस्थित रहती है तो वह इसकी सूचना तुरंत अधिकारियों को दें । इसके साथ ही पिछले दो वर्षों में लगभग 1 लाख किशोर/किशोरियों को उचित काउंसलिंग दी गयी और किसी भी विवाह के लिए प्रशासन द्वारा आधार कार्ड का उत्पादन अनिवार्य कर दिया गया था। प्रशासन ने किसी भी बाल विवाह की सूचना देने पर 5,000 रुपये के इनाम की भी घोषणा की थी, इस राशि को अब बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया है।- 1929 के 'बाल विवाह निरोध अधिनियम' को लॉर्ड इरविन द्वारा अनुमोदित किया गया था।
- राज्यपाल- गणेशी लाली
- मुख्यमंत्री- नवीन पटनायक
- राजधानी- भुवनेश्वर
और दैनिक करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए- यहां क्लिक करें