परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा
एम जगदीश कुमार ने यूजीसी नेट (National Eligibility Test-NET) दिसंबर 2022 के लिए परीक्षा की तारीख की घोषणा की है। दिसंबर 2022 की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक होना है। NTA को यूजीसी नेट के आयोजन करने की जिम्मेदारी दी गई है।
Source: safalta
यूजीसी नेट परीक्षा यूनिवर्सिटी एवं डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती एवं जेआरएफ के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए किया जाता है। UGC NET की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाती है।
यूजीसी नेट परीक्षा देने के लिए आवेदन कैसे करें
जो भी इच्छुक उम्मीदवार हैं https://ugcnet.nta.nic.in/ इस पोर्टल पर जाकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा फिर एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ के माध्यम से लॉगिन करके इसे सबमिट करना होगा।
यूजीसी नेट परीक्षा देने के लिए आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को ₹1100 के एप्लीकेशन फॉर्म फीस देनी होगी, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी उम्मीदवारों के लिए फीस ₹550 रखी गई है, वहीं SC और ST एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹275 रखा गया है।
यूजीसी नेट परीक्षा के महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की प्रारंभिक तिथि - 29 दिसंबर 2022आवेदन करने की आखिरी तारीख - 17 जनवरी 2023
परीक्षा तिथि 21 फरवरी 2023 से 10 मार्च 2023 तक
83 विषयों में होगी परीक्षा
यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने यह बताया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए के द्वारा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित होगी, ugc net exam 83 विषयों के अंतर्गत जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर के पात्रता के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2022 का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी शुरुआत 29 दिसंबर 2022 से हो चुकी है और इस परीक्षा की आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2023 है।