UP Police: यूपी पुलिस भर्ती का आवेदन पत्र डाउनलोड करने का एक और मौका, यूपीपीआरपीबी ने फिर से सक्रिया किया लिंक

सफलता डेस्क Published by: आकाश कुमार Updated Sat, 21 Dec 2024 09:02 PM IST

Highlights

UP Police Application Form: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए आवेदन पत्र डाउनलोड करने की सुविधा को एक बार फिर से शुरू कर दिया है। उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के दौरान आवेदन पत्र की आवश्यकता होगी।
 

Source: Safalta Graphics

UPPBPB UP Police Physical: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने कांस्टेबल भर्ती के दस्तावेज सत्यापन (डीवी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) के लिए अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। जिन अभ्यर्थियों के पास आवेदन फॉर्म की प्रति नहीं थी, वे अब इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
बोर्ड ने यह लिंक फिर से खोल दिया है ताकि डीवी और पीएसटी राउंड में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपनी तैयारी पूरी कर सकें।

UP Police Application Form Download: आवेदन पत्र डाउनलोड के लिए लिंक फिर से खोला गया

डीवी और पीएसटी प्रक्रिया के दौरान लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अपने भरे हुए आवेदन फॉर्म की आवश्यकता होती है। कुछ अभ्यर्थियों ने इसके अभाव में बोर्ड से अनुरोध किया था कि आवेदन पत्र डाउनलोड करने का विकल्प पुनः उपलब्ध कराया जाए। इस पर विचार करते हुए बोर्ड ने यह सुविधा बहाल कर दी।

बोर्ड के नोटिस के अनुसार, "आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 के तहत अभ्यर्थियों की मांग पर आवेदन पत्र डाउनलोड करने का लिंक पुनः सक्रिय कर दिया गया है। अभ्यर्थी इसे बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और निर्देशों का पालन करते हुए आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।"

UP Police DV PST Admit Card: डीवी और पीएसटी के एडमिट कार्ड जारी

लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए डीवी और पीएसटी राउंड के एडमिट कार्ड भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। अभ्यर्थी uppbpb.gov.in पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। यह प्रक्रिया 26 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और प्रदेश के सभी 75 जिलों की पुलिस लाइन में आयोजित की जाएगी। सभी जिलों में समितियां गठित कर दी गई हैं ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

UP Police Physical Test Eligibility: यूपी पुलिस कांस्टेबल शारीरिक परीक्षण पात्रता मानदंड 

  • यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार का सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी होना चाहिए।
  • एसटी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 160 सेमी निर्धारित है। इसके साथ सीना बिना फुलाए 77 सेमी एवं फुलाकर 82 सेमी होना चाहिए।
  • महिला वर्ग के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है। वहीं एसटी वर्ग से आने वाली महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी निर्धारित है। 
  • महिलाओं का न्यूनतम वजन 40 किलो होना चाहिए।

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी अपने शारीरिक मानक परीक्षण के परिणाम से संतुष्ट नहीं है, तो उसे उसी दिन अपनी आपत्ति दर्ज करनी होगी। आपत्ति के लिए हर केंद्र पर एक एएसपी को नामित किया जाएगा। संबंधित अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण एएसपी की निगरानी में दोबारा किया जाएगा।

हालांकि, अगर पुनः परीक्षण में भी कोई अभ्यर्थी असफल होता है, तो उसे आगे अपील करने का कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा।

UP Police Physical Guidelines: निर्णय और निर्देशों का पालन अनिवार्य

सत्यापन प्रक्रिया के दौरान, यदि किसी अभ्यर्थी के दस्तावेज फर्जी पाए जाते हैं, तो बोर्ड उस अभ्यर्थी के परिणाम को तुरंत रद्द कर देगा। सत्यापन में सफल होने वाले अभ्यर्थी ही शारीरिक मानक परीक्षण में भाग ले सकेंगे।

यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित समय पर डीवी या पीएसटी में शामिल नहीं हो पाता है, तो उसे अपनी अनुपस्थिति का कारण संबंधित नोडल अधिकारी को बताना होगा। उचित कारण पाए जाने पर उसे अन्य तिथि पर परीक्षण का अवसर दिया जा सकता है। हालांकि, अंतिम तिथि के बाद किसी भी स्थिति में परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी, और अनुपस्थित अभ्यर्थी को असफल माना जाएगा।