India Post GDS: इंडिया पोस्ट ने जारी की जीडीएस भर्ती की चौथी मेरिट सूची, ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम

सफलता डेस्क Published by: आकाश कुमार Updated Wed, 13 Nov 2024 07:05 PM IST

Highlights

India Post GDS Merit List: भारतीय डाक विभाक ने जीडीएस भर्ती की चौथी मेरिट सूची प्रकाशित कर दी है। पंजीकृत उम्मीदवार इंडिया पोस्ट जीडीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ये मेरिट सूची डाउनलोड कर सकते हैं।
 

Source: ANI

India Post GDS 4th Merit List: इंडिया पोस्ट ने अपने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों के लिए चौथी मेरिट सूची जारी कर दी है। वे उम्मीदवार जिन्होंने GDS पदों के लिए पंजीकरण कराया था, लेकिन पिछले तीन मेरिट सूचियों में उनका नाम नहीं आया था, वे अब इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in. पर जाकर चौथी मेरिट सूची की जांच कर सकते हैं।
इस बार संभव है कि इस सूची में उनका नाम हो।

चौथी मेरिट सूची के तहत शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची

इंडिया पोस्ट द्वारा जारी की गई चौथी मेरिट सूची में झारखंड और महाराष्ट्र को छोड़कर अन्य सभी राज्यों के उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की गई है। हालांकि, चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के लागू होने के कारण 48 डिवीजनों के परिणामों को रोक दिया गया है। इन 48 डिवीजनों की सूची भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है, जिनके परिणाम आदर्श आचार संहिता के कारण अभी जारी नहीं हो पाए हैं। 

आधिकारिक नोटिस में बताया गया है, “जीडीएस ऑनलाइन नियुक्ति कार्यक्रम, जुलाई-2024: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची-IV प्रकाशित (झारखंड, महाराष्ट्र और ईसीआई द्वारा घोषित आदर्श आचार संहिता के कारण 48 डिवीजनों को छोड़कर)।”

मेरिट सूची का निर्धारण कैसे किया गया है?

इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट सूची को मान्यता प्राप्त बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा में प्राप्त अंकों और ग्रेड के आधार पर तैयार किया गया है। इन अंकों को प्रतिशत के रूप में 4 दशमलव तक परिवर्तित किया गया है, और इसी आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।  

पहली तीन मेरिट सूचियों की तिथि 

पहली मेरिट सूची 20 अगस्त, दूसरी मेरिट सूची 18 सितंबर, और तीसरी मेरिट सूची 22 अक्तूबर 2024 को जारी की गई थी।  

इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती अभियान के तहत रिक्तियां 

इंडिया पोस्ट के इस भर्ती अभियान के माध्यम से 23 डाक सर्किलों में कुल 44,228 ग्रामिक डाक सेवक के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें से राजस्थान में 2,718, बिहार में 2,558, उत्तर प्रदेश में 4,588, छत्तीसगढ़ में 1,338 और मध्य प्रदेश में 4,011 पदों की भर्ती की जाएगी।

ऐसे चेक करें चौथी मेरिट सूची

जो उम्मीदवार चौथी मेरिट सूची की जांच करना चाहते हैं, वे निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं:
  • सबसे पहले इंडिया पोस्ट जीडीएस की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in. पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए "शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों" के टैब पर क्लिक करें और नीचे स्क्रॉल करें।
  • "+ बटन" पर क्लिक करके अपने डाक सर्कल का चयन करें।
  • इसके बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची खोलें।
  • अब अपनी पंजीकरण संख्या का उपयोग करके आप अपनी चयन स्थिति की जांच कर सकते हैं।