2026 तक 786 बिलियन का होगा डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर, जानें इस इंडस्ट्री में कैसे मिलेगी जॉब

Chanchal Singh

Chanchal is experienced hindi content writer, managing current affairs and news desk at safalta education.

Highlights

अगर आपने डिजिटल मार्केटिंग कोर्स किया हुआ है या डिजिटल मार्केटिंग का नॉलेज है तो आप अपने बिजनेस को और भी अच्छा ग्रो कर सकते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि साल 2026 तक 786 बिलियन तक डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में ग्रोथ कर सकता है।

Source: safalta

तेजी से इंटरनेट के बढ़ते यूजर्स के बाद से डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र का विस्तार तेजी से हो रहा है। डिजिटल मार्केटिंग को लेकर हुए सर्वे डेटा के मुताबिक, वर्तमान में दुनिया भर के करीब 6 बिलियन आबादी इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं।
इंटरनेट और सोशल मीडिया के बढ़ते उपयोग के बीच मार्केट और बिजनेस तेजी से डिजिटल मार्केटिंग की ओर शिफ्ट हो रहे हैं, क्योंकि यह नया क्षेत्र है और इसमें इनकम और स्कोप भी अधिक है। डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में युवाओं और बिजनेसमैन को बहुत फायदा हो रहा है। अब बिजनेसमैन ई कॉमर्स कंपनी और इंटरनेट के मदद से पैसा कमा रहे हैं। इंटरनेट और सोशल मीडिया के यूजर्स दिनों दिन तेजी से बढ़ रहे हैं, जो कि डिजिटल मार्केटिंग के स्कोप भी बढ़ रहे हैं। लोग फेसबुक, इंस्टाग्राम, गुगल, यूट्यूब पर पैड एड से प्रोडक्ट और सर्विस के प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसके अलावा अगर आपकी वेबसाइट है तो डिजिटल मार्केटिंग टूल एसईओ के माध्यम से अपने साइट को सर्च इंजन पर रैंक करवा सकते हैं। अगर आपने डिजिटल मार्केटिंग कोर्स किया हुआ है या डिजिटल मार्केटिंग का नॉलेज है तो आप अपने बिजनेस को और भी अच्छा ग्रो कर सकते हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि साल 2026 तक 786 बिलियन तक डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में ग्रोथ कर सकता है। ऐसे में अगर आप इस क्षेत्र में अपना सुनहरा भविष्य सवारना चाहते हैं तो आप सफलता डॉट कॉम के मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम में एनरोल कर सकते हैं। यहां कोर्स करने के बाद आपको नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियों में शानदार पैकेज के साथ नौकरी के अवसर मिलेंगे।

Digital Marketing Course Enroll Now


डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है और कहां से करें ऑनलाइन कोर्स


कोरोना महामारी के बाद से इंटरनेट के यूजर्स में बढ़ोतरी देखी गई है। लोग अपना ज्यादा समय इंटरनेट पर व्यतीत करते हैं, ऐसे में लोग अपना ज्यादा समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबूक, यूट्यूब, टेलीग्राम, ट्विटर, जैसे कई प्लेटफॉर्म में अपना टाइम स्पेंड करते हैं। जब कभी भी सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हैं तो उन्हें बीच-बीच में कई सारे प्रोडक्ट के एड देखने को मिलते हैं। यही एड को चलाने वाले डिजिटल मार्केटर होते हैं, डिजिटल मार्केटिंग में ऐसे कई सारे फील्ड और टीम होते हैं जो किसी कंपनी के प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचने के लिए काम करती है। आज के समय में और आने वाले 5 से 6 सालों में डिजिटल मार्केटिंग तेजी से ग्रो करेगा। इसमें आज भी लाखों करिअर ऑपरच्यूनिटी है, आने वाले समय में इस क्षेत्र में और ज्यादा ऑपरच्यूनिटी होगी जहां, महिलाएं, गृहिणी, युवा, बेरोजगार लोग अपना करिअर या स्टार्टअप रन करेंगे। डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने के लिए आप देश की जानी मानी ऐड टेक कंपनी सफलता डॉट कॉम से डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं, यहां आप अफोर्डेबल प्राइज पर डिजिटल मार्केटिंग सीख कर अपने करियर को नई ऊंचाई तक पहुंचा सकते हैं। सफलता में आपको एक्सपीरियंस और गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी के द्वारा डिजिटल मार्केटिंग सीखाया जाता है, यहां आपको डिजिटल मार्केटिंग के इतने सारे टूल्स के बारे में सीखाया जाता है, जिससे आप निश्चित ही अपने करियर में कुछ न कुछ कर सकते हैं। साथ ही अगर आप कोई वेबसाइट रन कर रहे हैं तो डिजिटल मार्केटिंग सीख कर आप अपने वेबसाइट को बूस्ट कर सकते हैं। 

जानें फ्लिपकार्ट के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से गृहणी एवं बेरोजगार युवा कैसे कमाएं पैसे 


डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में वीडियो एड के चलते बढ़ी सेल 


            साल    सेल पर्सेंट
  • 2016    64 %
  • 2017    81 %
  • 2018    76 %
  • 2019    78 %
  • 2020    80 %
  • 2021    78 %
  • 2022    81 %


हबस्पॉट के मुताबिक बिजनेस ऑनर्स ने बढ़ाई सेल 


स्ट्रैटिजिक कीवर्ड्स का उपयोग - 71 परसेंट
लोकलाइजेशन - 50 परसेंट
ऑप्टिमाइजेशन फॉर मोबाइल - 48 परसेंट
 

बीते कुछ सालों में कितने मार्केटर्स ने SEO में पैसे लगाए हैं?


साल 2020 में 64 % मार्केटर्स ने एसईओ में पैसे लगाए
साल 2021 में 69 % मार्केटर्स ने एसईओ में पैसे लगाए

Download Now: Free digital marketing e-books [ Get your downloaded e-book now ]  
 

डिजिटल मार्केटिंग करियर ऑप्शन

    
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर    7.2-8.2 लाख रुपये
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजर    4-5 लाख रुपये
सोशल मीडिया मार्केटर    4.82-5.5 लाख रुपये
कंटेंट मार्केटर    5.46-6.5 लाख रुपये
ईमेल मार्केटर    4.3-5.5 लाख रुपये
एसईएम स्पेशलिस्ट    7.3-8.5 लाख रुपये
एआर वीआर डेवलपर    2.8-4 लाख रुपये
एसईओ स्पेशलिस्ट फॉर वॉइस असिस्टेंट्स  4-6 लाख रुपये
वीडियो प्रोड्यूसर    6-7 लाख रुपये
ऑटोमेशन एक्सपर्ट्स    4.8-6 लाख रुपये
पैड मीडिया स्पेशलिस्ट    4.5-6 लाख रुपये
डाटा एनालिस्ट    6.9-8 लाख रुपये
वेब डेवलपर    3-4 लाख रुपये
सोशल मीडिया मैनेजर 2.5 से 3 लाख तक
एफिलिएट मार्केटिंग 2.5 से 3 लाख 
 
 डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स के द्वारा गूगल ऐडसेंस से कैसे कमाएं पैसे 
 युवा डिजिटल स्किल से गूगल एड के जरिए कर रहे आकर्षक कमाई, जानें कैसे
 घर बैठे बनाएं डिजिटल मार्केटिंग में एक सुनहरा करिअर, और कमाएं लाखों की सैलरी
 क्या है डिजिटल मार्केटिंग करिअर का भविष्य, कैसे बनेगा इस क्षेत्र में करिअर, कितनी मिलेगी सैलरी
 गृहणियों के लिए डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में करियर ऑप्शन
 बेरोजगार एवं गृहणियां एफिलिएट मार्केटिंग के इन 5 आसान तरीकों से कमाएं पैसे