Source: safalta
इसका मुख्य काम होता है, वेबसाइट के की वर्ड्स को सर्च इंजन में रैंक करवाना या पहले पेज में दिखाना। ये पे पर क्लिक एडवर्टाइज़िंग, सोशल मीडिया और लिंक बिल्डिंग के काम संभालते हैं।
एसईओ अकाउंट मैनेजर के जॉब डिस्क्रिप्शन और एजुकेशन रिक्वायरमेंट क्या है
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन अकाउंट मैनेजर या एसईओ अकाउंट मैनेजर इंटरनेट सर्च रिजल्ट को ऑप्टिमाइज करता है। ये इंटरनेट के सर्च रणनिती को समझते हैं और इसके अनुसार ही काम करते हैं ताकि इनका वेबसाइट गूगल, याहू जैसे सर्च इंजन के टॉप 10 रैंक में आ सके और ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को इनका साइट दिखे और वे इनके साइट में विजिट करें ताकि इनके साइट के विजिटर्स ट्रैफिक बढ़े और प्रोडक्ट और सर्विस की सेलिंग ज्यादा हो। एसईओ अकाउंट मैनेजर पे पर क्लिक एडवरटाइजिंग, सोशल मीडिया और लिंक बिल्डिंग का भी इस्तेमाल करता है ताकि साइट ट्रैफिक बढ़ाई जा सके।
Digital Marketing Course Enroll Now
पे पर क्लिक
एसईओ अकाउंट मैनेजर पे पर क्लिक एडवरटाइजिंग कैंपेन के लिए भी रिस्पॉन्सिबल रहता है। मैनेजर साइट के लिए हो रहे प्रत्येक एडवर्टाइजमेंट के ऊपर ध्यान रखता है कि कितना खर्च किस ऐड पर हो रहा है, कहा से कितना लीड जनरेट हो रहा है और कितने लीड कस्टमर में कन्वर्ट हो रहे हैं। ये ऐड के लिए कॉपी एडिटर के साथ साथ कीवर्ड को भी मैनेज करते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है और कहां से करें ऑतनलाइन कोर्स
कोरोना महामारी के बाद से इंटरनेट के यूजर्स में बढ़ोतरी देखी गई है। लोग अपना ज्यादा समय इंटरनेट पर व्यतीत करते हैं, ऐसे में लोग अपना ज्यादा समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबूक, यूट्यूब, टेलीग्राम, ट्विटर, जैसे कई प्लेटफॉर्म में अपना टाइम स्पेंड करते हैं। जब कभी भी सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हैं तो उन्हें बीच-बीच में कई सारे प्रोडक्ट के एड देखने को मिलते हैं। यही एड को चलाने वाले डिजिटल मार्केटर होते हैं, डिजिटल मार्केटिंग में ऐसे कई सारे फील्ड और टीम होते हैं जो किसी कंपनी के प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचाने के लिए काम करती है। आज के समय में और आने वाले 5 से 6 सालों में डिजिटल मार्केटिंग तेजी से ग्रो करेगा। इसमें आज भी लाखों करिअर ऑपरच्यूनिटी है, आने वाले समय में इस क्षेत्र में और ज्यादा ऑपरच्यूनिटी होगी जहां, महिलाएं, गृहिणी, युवा, बेरोजगार लोग अपना करिअर या स्टार्टअप रन करेंगे। डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने के लिए आप देश की जानी मानी ऐड टेक कंपनी सफलता डॉट कॉम से डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं, यहां आप अफोर्डेबल प्राइज पर डिजिटल मार्केटिंग सीख कर अपने करियर को नई ऊंचाई तक पहुंचा सकते हैं। सफलता में आपको एक्सपीरियंस और गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी के द्वारा डिजिटल मार्केटिंग सीखाया जाता है, यहां आपको डिजिटल मार्केटिंग के इतने सारे टूल्स के बारे में सीखाया जाता है, जिससे आप निश्चित ही अपने करियर में कुछ न कुछ कर सकते हैं। साथ ही अगर आप कोई वेबसाइट रन कर रहे हैं तो डिजिटल मार्केटिंग सीख कर आप अपने वेबसाइट को बूस्ट कर सकते हैं।
Download Now: Free digital marketing e-books [ Get your downloaded e-book now ]
सोशल मीडिया
एसईओ अकाउंट मैनेजर सोशल मीडिया के ऊपर भी नजर बनाए रखता है, साथ ही सोशल मीडिया एडवर्टाइजमेंट और कैंपेन देखता है ताकि ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक साइट पर आ सके। सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, येल्प, लिंकडिन और दूसरे साइट पर वेबसाइट के एडवर्टाइजमेंट को मॉनिटर करता है।
82 प्रतिशत नौकरियों में है डिजिटल स्किल्स की जरूरत, जानें कैसे बनें स्किल्ड
लिंक बिल्डिंग
एसईओ अकाउंट मैनेजर कंपनी के लिए लिंक बिल्डिंग का काम देखता है। मैनेजर सेम बिजनेस की खोज पड़ताल करते हैं, और उनसे लिंक एक्सचेंज करते हैं ताकि उनके यूजर्स से भी कनेक्ट किया जा सके और साइट की रैंकिंग और ट्रैफिक बढ़ाई जा सके।
2026 तक 786 बिलियन का होगा डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर, जानें इस इंडस्ट्री में कैसे मिलेगी जॉब
एजुकेशन रिक्वायरमेंट
मार्केटिंग के क्षेत्र में डिग्री हो, या डिजिटल मार्केटिंग कोर्स किया हो जो उसे एसईओ अकाउंट मैनेजर बना सके। डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने पर उसे डिजिटल मार्केटिंग के रणनिती, नियम, कार्य और टूल्स की अच्छे से समझ हो जाएगी जिससे वे बेहतर तरीके से एसईओ अकाउंट मैनेजर की पोस्ट संभाल सके। इस क्षेत्र में करियर बनाने पर एसईओ अकाउंट मैनेजर को शुरुआत में 44000 से 45000 तक मासिक सैलरी मिलती है।