RRB Group D: ग्रुप डी के 32438 पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं पास युवाओं के लिए मौका, कल से शुरू होंगे आवेदन

सफलता डेस्क Published by: शिवम गर्ग Updated Wed, 22 Jan 2025 02:38 PM IST

Highlights

RRB Railway Group D Registration: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी ग्रुप-डी के 32,438 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। आवेदन प्रक्रिया कल यानी 23 जनवरी से शुरू होंगे। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Source: Freepik

RRB Railway Group D Registration: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आरआरबी ग्रुप-डी भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 जनवरी 2025 से आरआरबी ग्रुप-डी के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 (रात 11:59 बजे) है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 32,438 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

यह भर्ती अभियान भारतीय रेलवे के विभिन्न जोन में इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, ट्रैफिक, सिग्नल और दूरसंचार (S&T) विभागों में नियुक्तियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। 

पात्रता मानदंड  

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना चाहिए, या फिर एनसीवीटी/एससीवीटी से मान्यता प्राप्त संस्थानों से आईटीआई प्रमाणन होना चाहिए।

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी: ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क  

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है। सीबीटी परीक्षा में शामिल होने पर ₹400 बैंक शुल्क सहित वापस कर दिए जाएंगे। जबकि पीडब्ल्यूबीडी, महिला, ट्रांसजेंडर, भूतपूर्व सैनिक, एससी/एसटी, अल्पसंख्यक समुदाय और ईबीसी उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹250 है। इस श्रेणी के उम्मीदवारों को भी सीबीटी में उपस्थित होने पर ₹250 वापस मिलेंगे। 

कैसे करें आवेदन?  
  • अपनी क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।  
  • अब CEN 08/2024 भर्ती अधिसूचना पर क्लिक करें।  
  • अपना पंजीकरण करें और ईमेल और मोबाइल नंबर से लॉगिन आईडी बनाएं।  
  • अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके आवेदन पत्र भरें और आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण भरें।  
  • अपना फोटो और हस्ताक्षर सहित दस्तावेज़ अपलोड करें।  
  • अपनी पसंदीदा पोस्ट और जोन का चयन करें।  
  • ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें।  
  • आवेदन पत्र सबमिट करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।