BSEB Inter Exam 2025: बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा के लिए दिशा-निर्देश जारी, एक फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम्स

सफलता डेस्क Published by: शिवम गर्ग Updated Sun, 26 Jan 2025 07:29 PM IST

Highlights

BSEB Board Exam 2025: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए है। बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि  रिपोर्टिंग समय के अनुसार अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें, ताकि परीक्षा में कोई बाधा न आए।

BSEB Board Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 2025 के बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा (BSEB Inter Exam 2025) के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों से अनुरोध किया है कि वे बिहार बोर्ड इंटर हॉल टिकट 2025 पर दिए गए रिपोर्टिंग समय के अनुसार अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें, ताकि भीड़ से बचा जा सके और परीक्षा में कोई बाधा न आए। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई उम्मीदवार समय पर परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचता है, तो उसे परीक्षा में बैठने का अवसर नहीं मिलेगा और यह पूरी जिम्मेदारी उम्मीदवार की होगी।

Source: Freepik

BSEB Exam Date 2025: बिहार बोर्ड 12वीं की डेटशीट

बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा 1 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 15 फरवरी 2025 तक चलेगी। यह परीक्षा राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली का आयोजन सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा, जबकि दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है। बोर्ड परीक्षा इंटरमीडिएट का कार्यक्रम यहां देख सकते हैं:

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes


 
परीक्षा तिथि पहली पाली  दूसरी पाली 
1 फरवरी, 2025 119 – जीवविज्ञान (आई.एस.सी.), दर्शनशास्त्र (आई.ए.) 326 – अर्थशास्त्र (आईए), 219 – अर्थशास्त्र (आई.कॉम)
3 फरवरी, 2025 121 – गणित (आई.एस.सी.) 327 – गणित (आईए), 402 – फाउंडेशन कोर्स (वीओसी), 322 – राजनीति विज्ञान (आईए)
4 फरवरी, 2025 117 – भौतिकी (आई.एससी) 323 – भूगोल (आईए), 217 – बिजनेस स्टडीज (आई.कॉम)
5 फरवरी, 2025 105/124 – अंग्रेजी (आई.एससी) 205/223 – अंग्रेजी (आई.कॉम), 306/331 – हिंदी (आईए), 401 – हिंदी (स्वर)
6 फरवरी, 2025 118 – रसायन विज्ञान (आई.एससी) 305/330 – अंग्रेजी (आईए), 403 – अंग्रेजी (वोक)
7 फरवरी, 2025 106/125 – हिंदी (आई.एस.सी.) 206/224 – हिंदी (आई.कॉम), 321 – इतिहास (आईए), 120 – कृषि (आई.एस.सी.), वैकल्पिक विषय ट्रेड पेपर – I (वीओसी)
8 फरवरी, 2025 107 - उर्दू से लेकर 116 - बांग्ला (आई.एससी) 207- उर्दू से 216- बांग्ला (आई.कॉम), 307- उर्दू से 316- बांग्ला (आईए), 503- उर्दू से बांग्ला (वोक), 324 – मनोविज्ञान (आईए), 218 – उद्यमिता (आई.कॉम)
10 फरवरी, 2025 318 – संगीत (आईए) 319 – गृह विज्ञान (आईए), ऐच्छिक विषय ट्रेड पेपर – II [विषय कोड 431 से 457 तक] (वीओसी)
11 फरवरी, 2025 325 – समाजशास्त्र (आईए) 220 – अकाउंटेंसी (आई.कॉम), 136–142 (आई.एससी), 235–243 (आई.कॉम), 342–350 (आईए)
12 फरवरी, 2025 126–135 (आई.एससी) 225–234 (आई.कॉम), 332–341 (आईए), 122–123 (आई.एससी), 221–222 (आई.कॉम), 317, 328–329 (आईए), 485–502 (वीओसी)

BSEB Inter Exam 2025: रिपोर्टिंग समय

बीएसईबी ने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश केवल निर्धारित समय पर ही होगा। पहली पाली के लिए प्रवेश सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा और मुख्य द्वार सुबह 9:00 बजे बंद हो जाएगा, जबकि दूसरी पाली के लिए प्रवेश दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगा और 1:30 बजे मुख्य द्वार बंद हो जाएगा। उम्मीदवारों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि वे भीड़ से बच सकें और आराम से परीक्षा में शामिल हो सकें। 

इस साल, बोर्ड ने सभी उम्मीदवारों, उनके अभिभावकों और परीक्षा से जुड़े अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे इन दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। ताकि परीक्षा की प्रक्रिया बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चल सके और हर उम्मीदवार को समान अवसर मिल सके।

Related Article

CBSE Releases Notification regarding Implementation of APAAR ID in Schools, Check more details here

Read More

BSEH Exams 2025: हरियाणा बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं की डेटशीट हुई जारी, 17 फरवरी से चलेंगी परीक्षाएं

Read More

JKBOSE 10th, 12th Board Exams 2025 Date sheet for hard zone areas out now, Check the full schedule here

Read More

JKBOSE Board Exam 2025: जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने हार्ड जोन के लिए जारी की डेटशीट, फरवरी में इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम्स

Read More

UP Board Practical Exam: यूपी बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा स्थगित, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम्स; जानें वजह

Read More

RBSE Date Sheet 2025 for Class 10, and 12 Board Exams out now, Check the Full Time table and more details here

Read More

Bihar Board 12th Admit Card: छात्रों के लिए जारी हुआ बिहार बोर्ड का प्रवेश पत्र, जानें कैसे मिलेगा एडमिट कार्ड

Read More

DHSE Kerala Plus Two, Class 11 Model Exam Time Table 2025 released, Check the exam schedule here

Read More

JAC Jharkhand board 10th-12th model papers 2025 out; Read the steps to download pdf here

Read More