SSC GD की परीक्षा में सफलता पाने के लिए ये करें उम्मीदवार, जानें कब आयोजित होगी परीक्षा

Pushpendra Mishra

Pushprendra has been working as a Sr.Content Writer for the past 12 years, during which he has gained a wealth of experience in creating engaging and informative content for various platforms. His skills include researching and writing on a variety of topics, editing, and proofreading for accuracy, and utilizing SEO techniques to optimize content for search engines.

Highlights

कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए 5 सितम्बर को शुरू की आवेदन प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। इस वर्ष 39,481 पदों पर भर्ती होनी है। एसएससी जीडी भर्ती के जरिये सीएपीएएफ, एनआईए, एसएसफ, राइफलमैन जीडी और असम राइफल्स के जवानों का सिलेक्शन होता है। आइये जानते हैं आपको कैसे मिलेगी सफलता...

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) ने कांस्टेबल जीडी भर्ती के लिए 5 सितम्बर को शुरू की आवेदन प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। इस वर्ष 39,481 पदों पर भर्ती होनी है। एसएससी जीडी भर्ती के जरिये सीएपीएएफ, एनआईए, एसएसफ, राइफलमैन जीडी और असम राइफल्स के जवानों का सिलेक्शन होता है। 10वीं कक्षा पास की योग्यता रखने वाले 18 से 23 वर्ष के युवा इस परीक्षा में बैठते हैं। 


अगर सरकारी नौकरी में नहीं मिल रही सफलता तो करें ये कोर्स, 12 हफ्तों में मिलेगी आकर्षक सैलरी वाली नौकरी! Enroll Now : Advanced Digital Marketing 


परीक्षा प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक स्टैंडर्ड टेस्ट लिया जाता है। जिसमें सफल उम्मीदवार को भर्ती के लिए बुलाया जाता है। 


सैलरी पैकेज 

  1. एनसीबी सिपाही पद के लिए युवाओं को 18000 से 56900 रुपये तक 
  2. अन्य सभी पदों के लिए 21700 से 69100 रुपये तक तनख्वाह दी जाती है। 


कुल पद - 39,481

पुरुष उम्मीदवारों के लिए आरक्षित - 35612 
महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित - 3869

बल पुरुष  महिला
BSF 13,306 2,348
CISF 6,430 715
CRPF 11,299 242
SSB 819 0
ITBP 2,564 453
AR 1,148 100
SSF 35 0
NCB 11 11
     
कुल-39,481 35,612 3,869


एग्जाम पैटर्न 

पार्ट -      विषय - प्रश्न  - अधिकतम अंक - परीक्षा का समय 
पार्ट ए -   जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग - 20- 40- 60 मिनट 
पार्ट बी - जीके और जनरल अवेयरनेस - 20 - 40 
पार्ट सी-  मैथमैटिक्स - 20 - 40 
पार्ट डी-  अंग्रेजी/हिंदी - 20 - 40 

हजारों युवाओं का डिजिटल स्किल से बना कॅरिअर, अगर आप भी हैं तैयार तो अभी इनरोल करें इस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स में Digital Marketing Course, और करें अपने सपने पूरे 

  • इस परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी समेत 15 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा। 
  • परीक्षा एक घंटे तक चलेगी
  • इस परीक्षा में 80 प्रश्न आब्जेक्टिव होंगे। 
  • प्रत्येक सवाल 2 अंकों का होगा। 
  • परीक्षा में निगेटिव मार्केटिंग होगी, गलत जवाब देने पर 0.25 अंक कटेंगे। 
  • परीक्षा का रिजल्ट नार्मलाइजेशन के तहत तैयार किया जाएगा। 
 

कैसे मिलेगी सफलता 

  • परीक्षा में कुल 80 प्रश्न होंगे जो 20 -20 के पार्ट में बंटेंगे।

    Source: safalta

    परीक्षा 160 अंक की होगी। जिसके लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। 

  • सिलेबस के अनुसार सही किताबें और नोट्स चुनें। 

  • लूसेंट की जीके, आरएस अग्रवाल की गणित औऱ रीजनिंग की किताबें, 

  • सामान्य ज्ञान के लिए एनसीईआरटी की किताबें 

  • हर विषय के लिए समय निर्धारित करें 

  • रोजाना एक निर्धारित समय पर पढ़ाई करें 

  • एक टाइम टेबल बनाएं 

  • हर विषय के लिए पर्याप्त समय दें 

  • नियमित रूप से मॉक टेस्ट और पिछले प्रश्न पत्र हल करना जारी रखें 

  • टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें

  • रीजनिंग और गणित पर विशेष ध्यान दें क्योंकि ये भाग उम्मीदवारों के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण हो सकता है। 

  • तेजी से सवाल हल करने की टेक्नीक सीखें 

  • कैल्कुलेशन में स्पीड बढ़ाने की प्रैक्टिस करें 

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए रोजाना दौड़ना, लंबी कूद और ऊंची कूद की प्रैक्टिस करें ताकि फिजिकल टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। 

  • परीक्षा के दौरान सकारात्मक दृष्टिकोण और आत्मविश्वास बनाए रखना जरूरी है। 

  • तनाव कम करने के लिए योग व ध्यान का सहारा लें। 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)

Now at just ₹ 49999 ₹ 9999950% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)

Now at just ₹ 24999 ₹ 3599931% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off

Latest Web Stories